उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड के पर्वतीय क्षेत्रों में जंगली जानवरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन जंगली जानवरों द्वारा ग्रामीणों पर हमले की दुखद ख़बर सुनने को मिल रही है। वहीं अब ख़बर पौड़ी जिले के नैनीडांडा ब्लॉक से है। जहां, एक इंटर कालेज के प्रधानाचार्य पर जंगली सुअर ने हमला कर बुरी तरह जख्मी कर दिया। जिसके बाद आनन-फानन में घायल प्रधानाचार्य को इलाज के लिए कोटद्वार स्थित बेस हास्पिटल में लाया गया है। जहां पर घायल प्रधानाचार्य का इलाज किया गया।
बता दें, शुक्रवार को नैनीडांडा ब्लॉक के जनता इंटर कालेज खदरासी के घायल प्रधानाचार्य धर्मपाल सिंह (36) पुत्र जीत राम पर जंगली सुअर ने हमला कर दिया। वहीं, घायल प्रधानाचार्य ने बताया कि शुक्रवार को वह और खेल शिक्षक नितिन नेगी विद्यालय के नजदीकी गांव चिलाऊं में एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। तभी रास्ते में जंगली सुअर ने उन लोगों पर हमला बोल दिया। इस दौरान जंगली सुअर ने पहले शिक्षक नितिन नेगी पर हमला किया लेकिन वह बालबाल बच गए। ऐसे में उन्होंने मदद के लिए शोर मचाया तो जंगली सुअर ने उनपर भी हमला बोल दिया। जंगली सुअर के हमले में प्रधानाचार्य के हाथ और पांव पर गहरे जख्म हो गए हैं। उन्होंने विद्यालय के अन्य शिक्षकों को फोन कर इस घटना की सूचना दी। जिसके बाद तुरंत वह भी मौके पर पहुंच गए। जिसके बाद शिक्षकों ने जख्मी हालत में प्रधानाचार्य को राजकीय बेस अस्पताल कोटद्वार पहुंचाया। जहां उनका इलाज किया गया। वहीं, डॉ. इमरान ने बताया कि प्रधानाचार्य की हालत खतरे से बाहर है।
यह भी पढ़ें - राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने स्थानीय उत्पादों पर आधारित प्रदर्शनी का किया अवलोकन