उत्तर नारी डेस्क
आजकल की मॉडर्न जेनरेशन के रचनात्मक युवा कलाकार अपनी प्रतिभाओं से पहाड़ी गाने गाकर दर्शकों का खूब मन मोह रहे हैं। इसी कड़ी के बीच उत्तराखण्ड के उभरते हुए गायक हिमांशु नेगी का हाल ही में एक नया गाना "कोटद्वार की बाँद" का वीडियो यूट्यूब पर रिलीज हो गया है। इस गाने के वीडियो को दर्शकों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स देखने को मिल रहा है। इस गाने को यूट्यूब पर देखने वालों का आंकड़ा 23 हजार के पार हो गया है। साथ ही इस गाने को दर्शक खूब प्यार दे रहे हैं।
आपको बता दें, हिमांशु नेगी के इस गाने को "Chaliya Bhula" नामक यूट्यूब चैनल से अपलोड किया गया है। हिमांशु नेगी ने गाने को अपनी आवाज से सजाया है। संगीत विनोद चौहान का है। तो वहीं वीडियो निर्माता शमशाद पिथौरागढ़ी और संपादन का कार्य विक्की मिरोला ने किया है। यूट्यूब पर रिलीज हुए इस वीडियो गाने को सोशल मीडिया में दर्शकों और श्रोताओं का खूब प्यार मिल रहा है।
यह भी पढ़ें - पतंजलि की ऑनलाइन मीटिंग में युवक ने चलाई अश्लील वीडियो