Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड के सभी स्कूलों में अनिवार्य हुआ मास्क सैनिटाइजर

उत्तर नारी डेस्क 

दुनियाभर में एक बार फिर से कोरोना वायरस ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है। जिसको देखते हुए उत्तराखण्ड सरकार ने सभी स्कूलों के लिए आदेश जारी किया है। जिसके मुताबिक, सभी निजी और सरकारी स्कूलों में मास्क पहनना अनिवार्य होगा। इस संबंध में बुधवार को शिक्षा विभाग की ओर से दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए है। शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने कहा कि स्कूल में हर कर्मचारी, शिक्षक व बच्चों को मास्क पहनकर आना होगा। बिना मास्क के किसी को स्कूल में प्रवेश नहीं दिया जाए। साथ ही कोरोना को लेकर शासन की ओर से जारी एसओपी का स्कूलों में भी पूरी तरह से पालन किया जाए। 

मुख्य शिक्षा अधिकारी डॉ. मुकुल कुमार सती ने देहरादून जिले के सभी सरकारी, निजी और अशासकीय स्कूलों के प्रधानाचार्यों को पत्र जारी किया है। जिसमें उन्होंने कहा है कि स्कूलों में थर्मल स्कैनिंग और सैनिटाइजर की व्यवस्था की की जाए। साथ ही स्कूलों में जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाएं। सरकार की ओर से जारी एसओपी का हर हाल में पालन किया जाए। 

यह भी पढ़ें - CM धामी ने की महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा, बच्चों के खाते में ऑनलाइन ट्रांसफर की 12 करोड़ की धनराशि


Comments