उत्तर नारी डेस्क
पौड़ी गढ़वाल जिले के लैंसडाउन से एक सनसनी खबर सामने आई है। यहां कंपनी बाग स्कूल के निकट के जंगल से पुलिस को पेड़ पर लटका एक अज्ञात शव बरामद हुआ है। उसके शरीर पर सेना जैसी वर्दी थी। जिसे देखकर पुलिस ने सेना के अधिकारियों से संपर्क किया है और शव के शिनाख्त में जुट गयी है।
उपनिरीक्षक रचना रानी के अनुसार, सेना को स्थानीय लोगों द्वारा कंपनी बाग के पास के जंगल में एक व्यक्ति का शव पेड़ पर लटके होने की सूचना दी गई थी। जिसके बाद उन्होंने पुलिस को ये सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया। शव काफी पुराना और सड़ी गली हालत में है। जिस वजह से उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है। लेकिन उसके शरीर पर सेना जैसी वर्दी थी। वहीं, कई दिनों से सेना का एक जवान लापता बताया जा रहा है। जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज करवाई गयी है। ऐसे में पुलिस इस मामले को उससे जोड़कर देखते हुए शिनाख्त के प्रयास कर रही हैं।
यह भी पढ़ें - कोटद्वार : चोर ने तोड़े 4 दुकानों के ताले, उड़ा ले गया 25 हजार की नकदी