Uttarnari header

uttarnari

पौड़ी गढ़वाल : रात्रि में ठण्ड में ड्यूटीरत पुलिस कर्मचारीगणों की सुविधा के लिए SSP ने दिया यह आदेश

उत्तर नारी डेस्क

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद पौड़ी गढ़वाल श्वेता चौबे द्वारा बढ़ती ठंड के मध्यनजर समस्त थाना प्रभारियों को हिदायत दी गई कि अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत निकलने वाली रात्रि गश्त व पिकेट ड्यूटी पर नियुक्त कर्मचारियों को चाय की व्यवस्था की जाय। इसी क्रम में दिनांक 15.12.2022 को प्रभारी निरीक्षक पौड़ी द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत में ठण्ड के मौसम में पिकेट/गार्द/रात्रि गश्त डयूटी में नियुक्त समस्त कार्मिकों को चाय और बिस्किट की व्यवस्था की गयी। पुलिस बल एक अनुसाशित बल है, जिन्हें 24 घण्टे अपनी ड्यूटी के लिये तत्पर रहना होता है, जिसके लिये उनका स्वस्थ रहना बहुत जरूरी है, ताकि रात्रि ड्यूटी में कर्मचारी अपनी ड्यूटी मुस्तैदी से कर सकें एवं पुलिस कार्मिकों का मनोबल बना रहे। रात्रि गश्त ड्यूटी के दौरान इस पर होने वाले व्यय धन के सम्बन्ध में प्रतिसार निरीक्षक पौड़ी को अवगत करायेंगे।

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड ने नागालैंड क्रिकेट टीम को मात्र 25 रनों पर ऑल आउट कर मुकाबला जीता

Comments