उत्तर नारी डेस्क
आज श्री बदरीनाथ धाम में विधिवत पूजा-अर्चना के बाद रिलायंस 4G टॉवर का उद्घाटन किया गया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वर्चुअल रूप से रिलायंस 4G सेवाओं का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री धामी ने अपने वीडियो संदेश में कहा कि श्री बदरीनाथ धाम तथा देश के पहले गांव माणा में 4G सेवा से तीर्थयात्रियों, स्थानीय जनता को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के #Digital_India का विजन साकार हो रहा है। इस अवसर पर बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय भी वर्चुअल माध्यम से उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें - CM धामी की अध्यक्षता में हुई उत्तराखण्ड राज्य वन्यजीव बोर्ड की 18वीं बैठक, वन्यजीवों के हमले में बढ़ाई मुआवजा राशि