Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड के राज्य सूचना आयुक्त बने वरिष्ठ पत्रकार योगेश भट्ट

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून से एक बड़ी ख़बर सामने आई है। यहां धामी सरकार ने वरिष्ठ पत्रकार व राज्य आंदोलनकारी योगेश भट्ट को राज्य सूचना आयुक्त नियुक्त कर दिया है। प्रभारी सचिव एसएन पांडे ने इसके आदेश जारी किये हैं। धामी सरकार के इस फैसले पर पत्रकारों ने अपनी खुशी जाहिर की है।  

बता दें, योगेश भट्ट उत्तराखण्ड में विभिन्न समाचार पत्रों से जुड़े रहे हैं। इस दौरान उन्होंने जन सरोकारों से जुड़े विषयों को भी उठाया है। वहीं, योगेश भट्ट का कार्यकाल 3 वर्ष का रहेगा। इस दौरान सूचना आयोग में सूचना का अधिकार अधिनियम को मजबूत करने के लिए वह काम करेंगे। 

गौरतलब है कि राज्य सूचना आयुक्त के रिक्त पद पर काफी लंबे समय से चिंतन चल रहा था। सरकार ने विभिन्न नामों पर चर्चा के बाद इस पद के लिए योगेश भट्ट के नाम पर मुहर लगाई।  

यह भी पढ़ें - CM धामी ने 10 इलेक्ट्रिक बसों को दिखाई हरी झंडी, टिकट लेकर घंटाघर तक की यात्रा


Comments