Uttarnari header

uttarnari

मातम में बदली शादी की खुशियां, दुल्‍हन लेकर लौट रही बारातियों की बस खाई में गिरी, चार की मौत

उत्तर नारी डेस्क


उत्तराखण्ड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे है। हादसों की कड़ी में अब एक और दर्दनाक हादसा जुड़ गया है। आपको बता दें भैंसियाछाना ब्लॉक के जमराडी बखरिया नामक स्थान पर बरात में शामिल होकर लौट रही एक ईको फोर्ड कार हादसे का शिकार हो गई। इस दुर्घटना में दूल्हे के पिता, दीदी, भाभी, भतीजे कुल चार लोगों की मौके पर मौत हो गई। जबकि तीन लोग गंभीर घायल हो गए।

जानकारी अनुसार, बीते शुक्रवार को बागेश्वर जिले के मटेला गांव से बरात पिथौरागढ़ जिले के शेराघाट गयी थी और आज शनिवार सुबह बरात वापस लौट रही थी। इस दौरान करीब साढ़े 9 बजे बरातियों से भरी एक ईको फोर्ड कार 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। जिसमे सवार सात लोगों में से दूल्हे के पिता, दीदी, भाभी, भतीजे कुल चार की मौके पर मौत हो गई। जबकि तीन लोग गंभीर घायल हो गए। इनमें से दो घायलों का सीएचसी धौलछीना व एक गंभीर घायल का बेस अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं, इस संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार राय ने बताया कि सभी का रेस्क्यू किया गया है। दुर्घटना के कारणों की जांच की जाएगी।

यह भी पढ़ें - साइबर ठगी के शिकार हुए व्यक्ति के एक लाख से अधिक की धनराशि पुलिस ने कराई वापिस

Comments