Uttarnari header

uttarnari

पौड़ी गढ़वाल : तीन शातिर बदमाश 3 अवैध तमंचो व 5 जिन्दा कारतूसो के साथ गिरफ्तार

उत्तर नारी डेस्क 

विरुद्ध ठोस प्रभावी कार्यवाही हेतु जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। दिनांक 04.12.2022 की रात्रि को थाना लक्ष्मणझूला पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत सघन चैकिंग अभियान के दौरान किसी वारदात को अंजाम देने के मंसूबे से आये तीन शातिर बदमाशों को 03 अवैध तमंचो व 05 जिन्दा कारतूसों के साथ गिरफ्तार करते हुये उनके मंसूबों पर पानी फेरा। जिस सम्बन्ध में अभियुक्तों के विरूद्ध थाना लक्ष्मणझूला पर आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। 

नाम/पता अभियुक्तः-

1. प्रवीण पुत्र गोपाल, निवासी ग्राम-गेहलव, थाना बहीन, जिला पलवल हरियाणा।

2. पंकज पुत्र सुभाष, निवासी ग्राम-खजूरका, थाना चांदहट, जिला पलवल हरियाणा।

3. गौरव पुत्र होशियार सिंह, निवासी ग्राम-खजूरका, थाना चांदहट, जिला पलवल हरियाणा। 

पंजीकृत अभियोगः-

मु0अ0सं0- 39,40,41/2022 धारा 25 आर्म्स एक्ट बनाम प्रवीण,पंकज,गौरव।

अभियुक्त प्रवीण का आपराधिक इतिहासः-

1. मुकदमा अपराध संख्या-690/2021, धारा-399/402 आईपीसी, 25/54/59 आर्म्स एक्ट थाना सदर पलवल, हरियाणा।

अभियुक्त पंकज का आपराधिक इतिहास- 

1. मुकदमा अपराध संख्या-47/2021, धारा 307/120 बी/34 आईपीसी व 25(1b) (a) आर्म्स एक्ट थाना राजेन्द्र पार्क, गुरुग्राम हरियाणा।

 बरामद मालः-

1. प्रवीण से बरामद 01 तमंचा 315 बोर व 01 जिंदा कारतूस 315 बोर 

2. पंकज से बरामद 01 तमंचा 315 बोर व 02  जिंदा कारतूस 315 बोर 

3. गौरव से बरामद  01 तमंचा 12 बोर व 02 जिंदा कारतूस 12 बोर

यह भी पढ़ें - राज्यपाल-मुख्यमंत्री ने इण्डियन वार्निंग इनफार्मेशन एंड नेविगेशन सर्विस व मैरीटाइम इनफार्मेशन चार्ट का किया लोकार्पण


Comments