Uttarnari header

uttarnari

पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने मां दुध्याड़ी देवी मेले में किया प्रतिभाग, की ये बड़ी घोषणा

उत्तर नारी डेस्क


पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने आज बुधवार को गढ़वाल भ्रमण के चौथे दिन विधानसभा क्षेत्र घनसाली के अंतर्गत पट्टी गोनगढ़ विकासखंड भिलंगना टिहरी गढ़वाल पहुंचकर मां दुध्याड़ी देवी मेले में प्रतिभाग कर देवी की डोली के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके साथ ही पर्यटन मंत्री ने मां दुध्याड़ी देवी मेले को राजकीय मेला घोषित किया और कहा कि उत्तराखण्ड को तीर्थाटन की दृष्टि से विश्व पटल पर आगे ले जाने के लिए हम पूरी तरह से कटिबद्ध हैं। इसके साथ ही उन्होने माँ दुध्याड़ी देवी मेले को राजकीय मेला घोषित करते हुए सभी तरह के फण्ड दिये जाने की भी घोषणा की। 

लोक निर्माण मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि लाटा-सीता कोट-भट्टगांव- चौठारा कोट-कोट पौनाडा, दुध्याड़ी देवी मंदिर और घापडर मोटर मार्ग के डामरीकरण की डीपीआर शीघ्र तैयार की जाएगी। विधायक घनसाली शक्तिलाल शाह द्वारा कैबिनेट मंत्री महाराज का स्वागत करते हुए विकास खण्ड भिलंगना के अन्तर्गत 11 मोटर मार्ग लागत धनराशि कुल 399.84 लाख के नव निर्माण की मांग की गई। लोक निर्माण एवं पंचायतीराज मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि 17 दिसंबर को वह टिहरी जनपद को लोक निर्माण, लघु सिंचाई एवं पंचायती राज विभाग की 1289.82 लाख की लागत की विकास योजना की सौगात भी देने जा रहे हैं।

वहीं कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने चारधाम यात्रा का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि चार धाम यात्रा के दौरान लाखों की संख्या में श्रद्धालु एवं पर्यटक उत्तराखण्ड पहुंचे, इससे लोगों को कोविड काल के दौरान हुई क्षति की पूर्ति हुई है। चारधाम के बाद अब सरकार शीतकालीन पर्यटन को भी बढ़ावा दे रही है, इसका लाइव प्रसारण किया जा रहा है, हमने सात सर्किट बनाये हैं, ताकि राज्य में पर्यटन को बढ़ावा मिल सके। उन्होने कहा कि उत्तराखण्ड को टूरिज्म एवं योगा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए पुरस्कृत भी किया गया है।

यह भी पढ़ें - बागेश्वर में मकर संक्रांति पर आयोजित होगा भव्य उत्तरायणी मेला: CM धामी

Comments