उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय को देश में पुनर्वास पेशेवरों के विकास में उत्कृष्ट योगदान देने के लिए दिव्यांगजन सशक्तिकरण पुरस्कार 2021 से सम्मानित किया गया है। आपको बता दें आज शनिवार को दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में यूओयू के कुलपति प्रो. ओपीएस नेगी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पुरस्कार प्रदान किया है।
इस अवसर पर यूओयू के कुलपति प्रो. ओपीएस नेगी ने कहा कि इस दिन को विश्वविद्यालय के स्वर्णिम दिवस के रूप में माना जाएगा। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजन सशक्तिकरण पुरस्कार 2021 के लिए देश के विभिन्न राज्यों से कुल 844 संस्थानों व संगठनों ने आवेदन किया था, उनमें से यूओयू का चयन सर्वश्रेष्ठ संगठन के रूप में होना विश्वविद्यालय के लिए ही नहीं बल्कि पूरे राज्य के लिए गौरव की बात है। इस मौके पर केंद्रीय सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार और यूओय विशेष शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष व सहायक प्राध्यापक सिद्धार्थ कुमार पोखरियाल मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें - कोटद्वार : पुलिस का अपराधियों के विरूद्ध सफाई अभियान जारी, एक को फिर किया जिला बदर