उत्तर नारी डेस्क
आलीशान होटलों में कई महीनों तक रुककर और बिल चुकाने के समय फरार होने वाले एक शातिर ठग को पुलिस ने दबोच लिया है। अपने नवाबी शौक पूरे करने के लिए इस युवक ने कई होटलों को जमकर चूना लगाया। होटल में फ्री रहने-खाने के लिए दमदार प्लान बनाया था। लेकिन, युवक की सारी पोल पट्टी खुल गई। मुनिकीरेती थाना पुलिस ने उत्तर प्रदेश के नोएडा से इस शातिर युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया जहां से आरोपी को जेल भेज दिया है।
बता दें, ये मामला उत्तराखण्ड के ऋषिकेश में सामने आया है। ऋषिकेश के मुनिकीरेती व लक्ष्मणझूला थाना क्षेत्र में ही अब तक इस व्यक्ति के दो ठगी के मामले सामने आए हैं। पुलिस अन्य शहरों में भी आरोपित के कारनामों की जांच कर रही है। जानकरी के अनुसार, तपोवन के एक होटल को 58,632 रुपये की चपत लगाने के बाद ठग दो महीने से फरार चल रहा था। पुलिस पूछताछ में पता चला कि ठग पौड़ी गढ़वाल जिले के लक्ष्मणझूला थाना क्षेत्र के साथ देश के अन्य राज्यों में भी ऐसे ही ठगी की घटनाओं को अंजाम दे चुका है।
मुनिकीरेती थाना पुलिस के अनुसार, इस मामले में तपोवन के एक होटल स्वामी ने 4 अक्टूबर 2022 को तहरीर दी थी। जिसमें उसने बताया कि दिल्ली के बी-169 पांडव नगर निवासी इंद्रनील भट्टाचार्य नामक एक पर्यटक चार सितंबर 2022 से चार अक्टूबर 2022 तक उनके तपोवन स्थित होटल रूद्रम में रुका था। जिसका एक महीने रुकने और खाने-पीने का बिल करीब 59 हजार बना। चार सितंबर को बिल के भुगतान के दौरान पर्यटक एटीएम से पैसे निकालने की बात कह कर निकला और उसके बाद वापस नहीं लौटा। संपर्क करने पर उसका नंबर स्विच ऑफ आ रहा है। वहीं, इंस्पेक्टर रितेश शाह ने बताया कि तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पर्यटक की धरपकड़ के प्रयास शुरू किए।
शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर आरोपित इंद्रनिल भट्टाचार्य को दो महीने बाद पुलिस यूपी के नोएडा से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया। जहां कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने उसे जेल पहुंचा दिया है। वहीं, पूछताछ के दौरान आरोपी ने इस प्रकार की वारदातें अन्य राज्यों में करने का जुर्म भी कबूल किया है। आरोपी पौड़ी गढ़वाल के लक्ष्मणझूला थाना क्षेत्र में जोस्टन होटल के मालिक को भी इसी तरह की ठगी से 51,648 रुपये का चूना लगा चुका है।
यह भी पढ़ें - CM धामी ने विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में किया प्रतिभाग