Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड के मशहूर गायक जुबिन नौटियाल का हुआ एक्सीडेंट, गंभीर घायल

उत्तर नारी डेस्क


उत्तराखण्ड के मशहूर सिंगर जुबिन नौटियाल का सीढ़ियों से गिरने की वजह से गंभीर चोट आयी है। बताया जा रहा है कि उनकी कोहनी टूट गई है और पसलियों में चोट आई है। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जुबिन नौटियाल के प्रतिनिधि ने मीडिया को जारी किए गए बयान में कहा है, "गिरने की वजह से उनकी कोहनी टूट गई है। पसलियों में क्रैक है और सिर में चोट लगी है"  जुबिन के दाहिनी हाथ का ऑपरेशन किया जाएगा और उन्हें ज़्यादा मेहनत का काम करने से मना किया गया है। 

बता दें हाल ही में जुबिन नौटियाल का गाना तू सामने आए रिलीज हुआ था। इस गाने को सिंगर ने योहानी के साथ गाया था। गुरुवार को ही नौटियाल और योहानी को एकसाथ गाने के लॉन्च पर देखा गया था। इसके बाद ही उन्हें चोट आई है।

यह भी पढ़ें - अगस्त्यमुनि महाविद्यालय में विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष पर विभिन्न कार्यक्रम हुए आयोजित

Comments