उत्तर नारी डेस्क
सड़कों पर छोड़े गए आवारा पशुओं से यातायात में होने वाली दुर्गमता व दुर्घटना की संभावना के दृष्टिगत वर्ष 2021 में जनपद पौड़ी गढ़वाल में तत्कालीन SSP वर्तमान में DIG Law & Order सुश्री प. रेणुका देवी ने 'ऑपरेशन कामधेनु' शुरू किया। उन्होंने SOP तैयार कर जिला प्रशासन, पशुपालन विभाग एवं नगर निगम/नगर पालिका से समन्वय स्थापित कर इस अभियान का सफल संचालन किया जिसमें सैंकड़ों पशुपालकों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही की गई और हज़ारों पशुओं की टैगिंग कराई गई।
यह भी पढ़ें - कोटद्वार : चारापत्ती लेने गई महिलाओं पर हाथी ने किया हमला, एक की मौत