Uttarnari header

uttarnari

पत्नी ने पति का गला घोंटकर उतारा मौत के घाट, जानें पूरा मामला

उत्तर नारी डेस्क


उत्तराखण्ड के ऊधम सिंह नगर जिले के रुद्रपुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां गृह क्लेश के चलते एक पत्नी ने अपने ही पति का बेल्ट से गला घोंट कर उसे मौत के घाट उतार दिया है। बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले ही पत्नी तीन साल बाद मायके से ससुराल लौटी थी और ससुराल लौटने के नौवें दिन ही पति से हुए विवाद में उसने पति की गला घोंटकर हत्या कर दी। फ़िलहाल पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं पुलिस की पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। 

जानकारी अनुसार, किशन की शादी वर्ष मार्च 2018 में कुईयांखेड़ा निवासी कमलेश से हुई थी। शादी के एक महीने बाद कमलेश ससुराल छोड़कर मायके में रहने लगी थी। वर्ष 2019 से मामला कोर्ट में चल रहा था। मायके में रहने के बजाय कमलेश अपनी बुआ के घर में रह रही थी। समझौते के बाद आठ दिसंबर को कमलेश तीन साल बाद ससुराल आई थी। रामवती ने कमलेश को घर में घुसने की अनुमति नहीं दी थी। रामवती ने अपने परिवारजनों से कहा था कि हमें अब कमलेश नहीं चाहिए लेकिन घर वालों के दबाव में आकर कमलेश को घर पर एंट्री दे दी थी। वहीं, बीते बृहस्पतिवार को बाइक मैकेनिक किशन कोली उर्फ टेनी (28) की घर पर संदिग्ध हालात में लाश मिली। तो संदेह होने पर आरोपी महिला से पूछताछ की गयी तो उसने अपना जुर्म काबुल किया और बताया कि किशन रोज शराब पीकर आता था और यह उसे अच्छा नहीं लगता था। घटना वाली रात भी किशन शराब पीकर आया था। इसे लेकर उनके बीच झगड़ा हुआ था। किशन के भाई भजनलाल की तहरीर पर पुलिस ने कमलेश को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। 

वहीं किशन के परिजनों का कहना है कि कमलेश ने बेल्ट से गला घोंटकर पति की हत्या की है जबकि पुलिस अब तक घटनास्थल से बेल्ट को बरामद नहीं कर सकी है। पुलिस ने किशन के कमरे को सील कर दिया है और पूरे मामले की जाँच में जुटी है। 

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड में बढ़ी ठिठुरन, न्यूनतम तापमान में आयी गिरावट

Comments