Uttarnari header

uttarnari

लोगों की खून-पसीने की कमाई ठगी कर भागे 4 आरोपी गिरफ्तार

उत्तर नारी डेस्क 

गणतंत्र दिवस के दौरान थाना खानपुर पुलिस द्वारा हरिद्वार तथा उत्तर प्रदेश की सीमा से लगे हुए सीमान्त बार्डर चैक पोस्ट बालावाली पर चैकिंग के दौरान महाराष्ट्रा के वाहन सं0- MH49W-4804 को रोककर चैक किया तो वाहन में बेहद चतुराई से छुपा कर लाए जा रहे करीब 11 लाख रुपये बरामद किए।

प्रथम दृष्टया प्रकरण संदिग्ध दिखने पर वाहन सवार नागपुर महाराष्ट्र निवासी सैयद फराज अली पुत्र मुस्तकअली, अफरोज खां पुत्र भेरे खां, शेख फईब पुत्र शेख हसन व मौ0 अकिल पुत्र मौ0 शेख बरामद रुपयों के बारे में इधर उधर की बात कर सही/संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए।

चैकिंग टीम की सूचना पर मौके पर पहुंचे अन्य पुलिस ऑफिसर्स द्वारा सख्ती से पूछताछ करने पर जानकारी मिली कि चारों संदिग्ध "क्रिप्टों ट्रेडिंग नाम से चिटफण्ड व्यापार के माध्यम से" आमजन को मात्र एक महीने में जमा धनराशी डबल होने का ऑफर देकर चूना लगाते थे। इनके द्वारा काफी लंबे समय से लोगों के खून पसीने की मेहनत के पैसे नही लौटाए जाने पर थाना नन्दनगांव जिला नागपुर, महाराष्ट्र में इनके विरुद्ध मुकदमे दर्ज हैं एवं महाराष्ट्र पुलिस द्वारा इनकी तलाश की जा रही है।

पकड़े गए अभियुक्तों में से दो अभियुक्तों (शेख व अफरोज) के खिलाफ थाना नन्दन गांव नागपुर (महाराष्ट्र) में दिनांक 22-01-2023 को मु0अ0सं0 32/2023 धारा 420, 34 भा0द0वि पंजीकृत है। मुकदमें में नागपुर पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त शमशेर को गिरफ्तार कर अन्य की तलाश में उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश आदि राज्यों में दबिश दी जा रही थी। उक्त मामला वहां की स्थानीय मीडिया में भी खासा चर्चित चल रहा है।


Comments