Uttarnari header

uttarnari

ओटोमेटिव कम्पनी में हुई 40 लाख की डकैती का खुलासा, 4 गिरफ्तार

उत्तर नारी डेस्क

कल 7 अज्ञात बदमाशों द्वारा सिड़कुल स्थित फाईन ओटोमेटिव कम्पनी में घुसकर 4 गार्डों को मारपीट कर बन्दी बनाकर, हथियारों के दम पर कम्पनी से करीब 40 लाख रुपये के एल्युमिनियम रेडियेटर एवं एल्युमिनियम का अन्य सामान लूटकर भागने की कोशिश की गई थी। इस सम्बन्ध में विवेक कुमार द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना सिडकुल में दर्ज मु0अ0सं0 15/23 धारा 395, 397 भादवि में हरिद्वार पुलिस ने 12 घंटे के भीतर खुलासा करने में कामयाबी हासिल की।

प्रकरण को गंभीरतापुर्वक लेते हुए एसएसपी अजय सिंह के निर्देशन में अलग-अलग पुलिस टीमें गठित की गईं जिन्होंने गुप्त सूचना के आधार पर संदिग्ध आसिफ उर्फ पुष्पा तथा फरमान को नाजायज 315 बोर तमंचा, कारतूस व चाकू के गिरफ्तार किया गया। हरिद्वार पुलिस द्वारा सख्ती से पूछताछ करने पर दोनों संदिग्ध व्यक्तियों द्वारा कम्पनी में हुई डकैती में शामिल होने की बात स्वीकार की। इस दौरान अभियुक्तों की निशांदेही पर आसिफ के कबाड के गोदाम पर छापेमारी कर अभियुक्त गुड्डू, अमजद को दबोचते हुए ओटोमेटिव कम्पनी से लूटा गया पूरा सामान बरामद किया गया। इस मामले में शामिल अन्य अभियुक्तों को तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ें - हरिद्वार पुलिस की चौतरफा छापेमारी से खौफ में आए अभियुक्त, खुद चौकी पहुंचकर किया सरेंडर


Comments