Uttarnari header

uttarnari

अंकित हत्याकांड, पुलकित आर्य का होगा नार्को व पॉलीग्राफी टेस्ट

उत्तर नारी डेस्क 

अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले में आरोपियों के नार्को टेस्ट पर जिला जज ने आज अपना फैसला सुना दिया है। जिसके मुताबिक तीनों आरोपियों में केवल मुख्य आरोपी पुलकित आर्य का ही नार्को व पॉलीग्राफी टेस्ट किया जाएगा। वहीं, जिला जज ने सौरव भास्कर व अंकित गुप्ता के नार्को व पॉलीग्राफी टेस्ट की याचिका को खारिज कर दिया है। 

बता दें, पुलकित आर्य के द्वारा जेल से न्यायालय में प्रार्थना पत्र दिया गया था, जिसमें पुलकित आर्य ने कहा था कि उससे पूरा सच पूछा जाए और अभियोजन पक्ष ने भी सहमति दे दी है की जो सवाल पुलकित आर्य चाहता है उससे वो सवाल पूछने में कोई आपत्ति नही है। जिसके बाद न्यायालय ने भी आदेश दे दिए। इस आधार पर पुलकित आर्य का पोलोग्राफी व नार्को टेस्ट होगा। बता दें कि अंकिता हत्याकांड के तीनों आरोपियों के नार्को टेस्ट को लेकर SIT ने याचिका दाखिल की थी जिसपर कई बार बहस हुई है। जिसमें आज जिला जज ने मुख्य आरोपी पुलकित आर्य का नार्को व पॉलीग्राफी टेस्ट करवाने के आदेश दे दिए है।

यह भी पढ़ें - मकर संक्रांति, तिल के 11 प्रयोग आपकी किस्मत चमका देंगे


Comments