उत्तर नारी डेस्क

लगातार प्रत्यक्ष एवं परोक्ष रूप से मिल रही इन शिकायतों पर थाना झबरेड़ा, थाना कलियर व कोतवाली रुड़की में मुकदमें दर्ज हुए थे और ऐसे नटवरलाल की तलाश में जुटी पुलिस टीम ने मुखबिरों से सुंदर तारतम्य बैठाते हुए इस बेहद शातिर ठग इदरीश पुत्र अनीश निवासी भंगेडी रुड़की को दबोचने में कामयाबी हासिल की।
गजब की बात ये भी है कि हरिद्वार झबरेड़ा पुलिस ने लोगों को लाखों की चपत लगाने वाले इस नटवरलाल के कब्जे से लग्जरी i20 कार, स्कूटी, डिस्कवर बाइक, वीवो मोबाईल, 01 तमंचा, 01 कारतूस और नगदी भी बरामद की।
आप भी ऐसे ठगों से सचेत रहें और बैंक इत्यादि के काम से घर से बाहर जाने वाले अपने घर के बुजुर्गों एवं महिलाओं को भी इस बारे में जागरुक करें कि बैंक परिसर में किसी अनजान व्यक्ति पर विश्वास न करें कोई समस्या होने पर बैंक कर्मी अथवा निकटतम पुलिसकर्मी से ही जानकारी प्राप्त करें।
यह भी पढ़ें - सचिव आपदा प्रबन्धन ने जोशीमठ भू-धंसाव प्रभावित क्षेत्रों का किया स्थलीय निरीक्षण