उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे है। सुबह, दोपहर, शाम हो या रात, हर वक्त कोई न कोई बुरी खबर सुनने को मिल ही जाती है। ताज़ा मामला अल्मोड़ा जिले से सामने आया है। जहां, आज रविवार को भवाली अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में बस में सवार एक महिला की मौत हो गई जबकि छह यात्री घायल बताये जा रहे है।
जानकारी के अनुसार, हल्द्वानी से अल्मोड़ा की तरफ जा रही बस चमड़िया में पलट गई। सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने घायलों को सीएचसी गरमपानी में पहुंचाया। जहां उनका उपचार जारी है।
यह भी पढ़ें - अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार