Uttarnari header

uttarnari

CM धामी पहुंचे नृसिंह मंदिर, की पूजा अर्चना, लिया हालातों का जायजा

उत्तर नारी डेस्क


मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज जोशीमठ में अपने दिन की शुरुआत नृसिंह मंदिर में भगवान की पूजा अर्चना से की। आपको बता दें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दूसरी बार ग्राउंड जीरो पर जोशीमठ पहुंचे हैं। जहां उन्होंने जोशीमठ के प्रभावित परिवारों को आश्वस्त किया है कि 

भू-धंसाव से प्रभावित प्रत्येक परिवार को राहत देना सरकार का पहला लक्ष्य है। सभी भवनों को तोड़ना सरकार का लक्ष्य नहीं है। सरकार ने प्रभावितों के पुनर्वास व मुआवजे के लिए कमेटी भी बना दी है।

बताते चलें नृसिंह मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद सीएम धामी सेना, आईटीबीपी के अधिकारियों के साथ ही प्रशासनिक अधिकारियों, प्रभावितों और पार्टी कार्यकर्ताओं मुलाकात करन के लिए रवाना हुए। इसके बाद सीएम खटीमा जाएंगे।


Comments