उत्तर नारी डेस्क
कोतवाली लक्सर में तैनात जवान पंचम प्रकाश और होमगार्ड दिनेश की तत्परता से पकड़े गये अन्तरर्राजीय गैंग के 06 शातिर बदमाश। एक संदिग्ध गाड़ी की गोपनीय तरीके से जानकारी करने पर एक सुनसान जगह पर अतिरिक्त पुलिस बल की सहायता से घेराबंदी कर जाँच करने पर बदमाशों के कब्जे से 03 तमंचे व 03 अवैध चाकू व कई कारतूस व सुल्तानपुर में हुई। 2 चोरी की घटनाओं में चोरी हुए ए0टी0एम0 व मोबाईल फोन बरामद किये गये। बरामदगी के आधार पर इन अपराधियों को डकैती की योजना बनाने के अपराध में गिरफ्तार किया गया। इनके कब्जे से एक होन्डा सिटी कार, कास्मेटिक्स सामान (अनुमानित कीमत करीब ₹25000/-), परचून का सामान (अनुमानित कीमत ₹20000/-), 04 cctv कैमरे, लगभग 300मीटर एल्यूमीनियम आदि बरामद किये गए।
एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह द्वारा हरिद्वार पुलिस के जवान पंचम प्रकाश और होमगार्ड दिनेश को ₹2500 प्रति व्यक्ति ईनाम राशि के रूप में दिए गए। वहीं, उन्होने कहा कि अपराधी रहें तैयार, सबका नंबर आएगा।'
यह भी पढ़ें - तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार दंपति की दर्दनाक मौत