Uttarnari header

uttarnari

जोशीमठ में होटलों के ध्वस्तीकरण का काम जारी

उत्तर नारी डेस्क 


जोशीमठ क्षेत्र में हो रहे भू-धंसाव के दृष्टिगत असुरक्षित करार दिए किए होटल मलारी इन व माउन्ट व्यू को ध्वस्तीकरण करने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गयी है। उत्तराखण्ड पुलिस, जोशीमठ में सुरक्षा के दृष्टिगत पूर्ण रूप से सतर्क है जिसके लिए पर्याप्त मात्रा में पुलिसबल तैनात किया गया है व भू-धंसाव से प्रभावित परिवारों की हर सम्भव मदद के लिए निरन्तर प्रयास कर रही है।

बता दें, आज दिनांक 13 जनवरी को महानिदेशक NDRF अतुल करवाल ने जोशीमठ पहुँचकर जोशीमठ में हो रहे भू धँसाव का स्थलीय निरीक्षण किया व उपसेनानायक एसडीआरएफ मितिलेश कुमार से भू धँसाव के सम्बंध में जानकारी ली गयी। वहीं, बीते दिन 12 जनवरी को पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र करन सिंह नगन्याल महोदय द्वारा जोशीमठ में लगातार हो रहें भू-धंसाव वाले क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान महोदय द्वारा पुलिस अधीक्षक चमोली से भू-धंसाव कारणों के सम्बन्ध में जानकारी ली गयी।

भू धँसाव के दृष्टिगत असुरक्षित करार दिए गए दोनों होटलों की ध्वस्तीकरण की कार्यवाही भी गुरुवार से प्रारंभ कर दी गयी है। जिसके लिए पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल तैनात किया गया है।


Comments