उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड के हरिद्वार जिले में 22 जनवरी को शादी थी। लड़की वाले और दुल्हन सज धज कर घर पर बारात आने का इंतजार कर रहे थे। शादी की सारी तैयारियां पूरी की जा चुकी थी। जयमाला की तैयारी चल रही थी लेकिन देर रात तक बारात नहीं पहुंची। लड़की वाले बारात के इंतजार में खड़े थे। जब बारात नहीं आई तब लड़की वालों ने लड़के वालों को फोन किया तो सब सन्न रह गए। लड़के वालों ने फोन रिसिव कर बताया कि मनपसंद लग्जरी कार न मिलने के कारण बरात नहीं आई है। फिर क्या था शादी की खुशियां गम में तब्दिल हो गयी। जिसके बाद मामला थाने पहुंच गया। लड़की वालों ने दूल्हा व उसके परिवार वालों के साथ ही बिचौलिये पर भी मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस जांच में जुट गई है।ज्वालापुर पुलिस के अनुसार, ज्वालापुर अहबाबनगर निवासी गुफरान अहमद उर्फ पप्पू निवासी मोहल्ला कड़च्छ अहबाबनगर ने शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया कि उनकी बेटी का रिश्ता हाजी रईस अहमद (शकील अहमद) निवासी मल्लूपुरा, मुजफ्फरनगर के बेटे दानिश अब्बासी के साथ तय हुआ था। 23 अगस्त 2021 को आशियाना होटल सराय रोड में सगाई के दौरान दूल्हा, उसके पिता व परिवार वालों को सोने के जेवरात व 1.21 लाख रुपये नकद और कपड़े आदि सामान दिया था। वहीं, शादी का लाल खत भेजने पर दूल्हा के पिता के मांगने पर बाद में सात लाख रुपये नकद व अन्य उपहार दिए। 22 जनवरी को शादी होने वाली थी। आरोप है कि इससे पहले ही रईस अहमद के स्कूटर की मांग पर उन्होंने बिचोलिए के खाते में 1.10 लाख रुपये डलवाए। जबकि 15 लाख रुपये नकद घर बुलाकर दिए। शादी के लिए रुड़की में हाइवे पर बैंकेट हॉल बुक करा दिया। लेकिन, लड़के वाले बारात लेकर नहीं पहुंचे और लड़की वाले बारात आने का इंतजार करते ही रहे गए। जब देर रात तक बारात दरवाजे पर नहीं पहुंची तो उन्होंने लड़के वालों से संपर्क किया। लड़के वालों ने हुंडई वरना कार नहीं, बल्कि इनोवा क्रिस्टा कार की मांग पूरी न होने पर ही बरात लेकर आने की बात कही। लड़के वालों के द्वारा ऐसा किए जाने के बाद पीड़ित परिवार ने पुलिस में उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करायी। दहेजलोभियों की इस करतूत से परेशान पीड़ित परिवार ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई हैं। उनका कहना है कि दहेज के लालची परिवार के कारण आर्थिक व मानसिक परेशानी के साथ ही उन्हें शादी में आए मेहमानों के सामने शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा।
ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि आरोपित रईस अहमद उर्फ शकील अहमद, उसके पुत्र दानिश अब्बासी, सुहेल उर्फ जुबी, सिंकदर, सद्दाम, नसीर अहमद, अनीस अहमद और बिचौलिया रईस अहमद निवासीगण मुजफ्फरनगर के खिलाफ धोखाधड़ी और दहेज उत्पीड़न की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड ब्रेकिंग : BJP विधायक को मिली जान से मारने की धमकी, मुकदमा दर्ज
