Uttarnari header

uttarnari

भूकंप के झटके से डोली उत्तराखण्ड समेत पूरे उत्तर भारत की धरती

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड से बड़ी ख़बर सामने आई हैं। आज फिर से भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। जिसकी तीव्रता 5.8 रिक्टर स्केल आंकी गई है। आज दोपहर करीब 2.30 बजे भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। ऐसे में लोग घरों और दफ्तरों के बाहर निकल आए। फिलहाल किसी तरह के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है। 

बता दें, भूकंप का केंद्र नेपाल में जमीन से 10 किलोमीटर नीचे था। जिसका असर उत्तराखण्ड सहित देश के कई हिस्सों में देखा गया। उत्तराखण्ड के देहरादून, उधमसिंह नगर के काशीपुर, चमोली के जोशीमठ में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। वहीं, दिल्ली, एनसीआर, हरियाणा, उत्तर प्रदेश में भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप के डर से लोग घरों से बाहर निकले। भूकंप के झटके कुछ सेकेंड तक महसूस किए गए।

यह भी पढ़ें - CM धामी ने भर्ती परीक्षाओं में तेजी लाने के दिए निर्देश 


Comments