Uttarnari header

uttarnari

जोशीमठ भू-धंसाव, अफवाह फैलाने पर होगी कड़ी कार्रवाई

उत्तर नारी डेस्क 

वर्तमान में जोशीमठ क्षेत्र में हो रहे भू-धंसाव एवं जमीन में आ रही दरारों के चलते कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा सोशल मीडिया में यह अफवाह फैलाई जा रही है कि जोशीमठ स्थित शिव मंदिर में शिवलिंग में दरार आ गयी है,जो कि पूर्णतः असत्य है। कृपया इस प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें और ना ही ऐसे तथ्यहीन संदेशों को वायरल करें। 

बता दें, लोगों द्वारा जोशीमठ में हो रहे भू-धँसाव के सम्बंध में भ्रामक सूचनाओं का आदान प्रदान सोशल मीडिया के माध्यम से किया जा रहा है। यहाँ पुलिस प्रशासन पूर्ण रूप से मुस्तैद व सतर्क है। वहीं, चमोली पुलिस ने लोगो से अपील है कि धैर्य बनाकर रखें साथ ही अनुरोध किया कि भ्रामक सूचनाओं पर ध्यान न दें। चमोली पुलिस सोशल मीडिया पर इस प्रकार की अफवाहें फैलाकर सामाजिक शांति भंग करने वालों पर सतर्क दृष्टि बनाये हुए है। समाज में इस तरह के भ्रामक मैसेज वायरल करने वाले लोगों पर चमोली पुलिस द्वारा कड़ी कार्यवाही की जाएगी। एक जिम्मेदार नागरिक बनें,भ्रामक संदेशों को वायरल होने से रोकें। किसी भी व्यक्ति को किसी प्रकार की समस्या हो तो निम्न नम्बरो पर सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त की जा सकती है-

कंट्रोल रूम जोशीमठ तहसील- 8171748602

आपदा प्रबंधन प्राधिकरण चमोली- 01372-251437, 1077, 9068187120, 7055753124

यह भी पढ़ें - नैनीताल : पूर्व MLA 'चैंपियन' ने अपनी हेकड़ी झाड़ते हुए पत्रकारों के सवाल पर उन्हें धमकाया


Comments