Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : 10.7 ग्राम स्मैक एवं 500 ग्राम अवैध चरस के साथ 03 नशा तस्कर गिरफ्तार

उत्तर नारी डेस्क 


मुख्यमंत्री द्वारा वर्ष-2025 तक उत्तराखण्ड को नशामुक्त (“ड्रग्स फ्री देवभूमि”) बनाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद पौड़ी गढ़वाल, श्वेता चौबे के निर्देशन में कोतवाली कोटद्वार पुलिस द्वारा दिनांक 07.01.2023 को थाना क्षेत्रान्तर्गत दौराने चैकिंग नशा तस्करों पर कड़ी कार्यवाही करते हुयेः-

1. अभियुक्त गुलजार (उम्र-23 वर्ष) पुत्र वाहिद, निवासी-मोमिन नगर, लकड़ी पड़ाव कोटद्वार जनपद पौड़ी गढ़वाल को गुलर पुल कोटद्वार के पास से 10.7 अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया।

2. अभियुक्त नरेश नेगी उर्फ छोटू (उम्र-32 वर्ष) पुत्र स्व0 राजेन्द्र सिंह नेगी, निवासी मानपुर  कोटद्वार जनपद पौड़ी गढ़वाल को कौड़िया बैरियर के पास से वाहन संख्या UK15C-3946 (I-20 कार) में 200 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया।

3. अभियुक्त सतीश रावत उर्फ अण्डा (उम्र-30 वर्ष), पुत्र रघुनाथ सिंह रावत, निवासी मानपुर कोटद्वार जनपद पौड़ी गढ़वाल को कौड़िया बैरियर के पास से वाहन संख्या UK15C-3946 (I-20 कार) में 300 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी की जनता से अपीलः-

यदि किसी व्यक्ति को नशे के सम्बन्ध में कोई सूचना प्राप्त होती है कि कोई व्यक्ति नशे के कार्यों में संलिप्त रहता है या कोई किसी सार्वजनिक स्थानों पर नशा कर रहा है तो उसकी सूचना मो0न0-7060470047 पर दें सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जायेगा।

यह भी पढ़ें - पुलिस ने अदा किया ईमानदारी का फर्ज, विदेशी महिला के खोये हुये iPhone-12 को सकुशल किया सुपुर्द

Comments