Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : इंस्पायर अवार्ड के लिए 42 छात्रों का चयन

उत्तर नारी डेस्क 


विज्ञान के प्रति बच्चों की ललक बढ़ाने और नवाचारों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से प्रत्येक वर्ष इंस्पायर अवार्ड दिया जाता है। इस वर्ष इंस्पायर अवार्ड के लिए उत्तराखण्ड राज्य में 1696 बच्चों को चयन हुआ है। वहीं, पौड़ी गढ़वाल जिले के कोटद्वार क्षेत्र के 42 छात्रों का चयन हुआ है। विद्यार्थियों की इस कामयाबी से विद्यालय परिवार ने खुशी का माहौल है।

बता दें, इंस्पायर अवार्ड के लिए कक्षा छह से 10 तक के विद्यार्थी जो विज्ञान विषय के प्रति रुचि रखते हों, उनके उनका प्रोजेक्ट मांगा जाता है। इस प्रोजेक्ट को इंस्पायर अवार्ड मानक योजना पर अपलोड किया जाता है। इसके बाद बेहतर प्रोजेक्ट का चयन होता है। चुने जाने वाले विद्यार्थियों को माडल और अन्य वैज्ञानिक आविष्कारों के लिए आर्थिक सहायता दी जाती है। वहीं, चयन होने पर सरकार की ओर से उसके खाते में 10 हजार रुपये और श्रेष्ठ 60 आइडिया को राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चयनित कर उन्हें राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित किया जाता है।

इन विद्यार्थियों का हुआ चयन 



Comments