उत्तर नारी डेस्क
निर्गत निर्देशों के क्रम में शेखर चन्द्र सुयाल अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार के निर्देशन, गणेश लाल कोहली क्षेत्राधिकारी कोटद्वार एवं विभव सैनी क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन के पर्यवेक्षण, विजय सिंह प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार व मौ0 अकरम प्रभारी सीआईयू के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा अथक प्रयास एवं ठोस सुरागरसी-पतारसी कर सर्विलान्स की मदद से दिनांक 05.01.2023 को अभियुक्त पदमेन्द्र असवास को सहारा सिटी, जयपुर राजस्थान से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त पदमेन्द्र असवाल के विरूद्ध ₹ 35,00000/- लाख की धोखाधड़ी के सम्बन्ध में जनपद के थाना कोटद्वार पर इसी प्रकार का एक अन्य अभियोग मु0अ0सं0-11/2023, धारा-420 भादवि पंजीकृत किया गया है। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि उसने अलग-अलग व्यक्तियों से जमीन बेचने के नाम पर लगभग 01 करोड़ रूपये की धोखाधड़ी की थी, जिस कारण लोग उसके द्वारा हड़पे हुये पैसो की मांग करने के लिये उससे मिलने उसके घर आ रहे थे रूपये वापस न कर पाने के कारण वह हमेशा के लिये अपना घर छोड़कर राजस्थान चला गया था।
पंजीकृत अभियोगः-
• मु0अ0सं0- 196/2022, धारा- 420/406/504 भा.द.वि.
• मु0अ0सं0- 11/2023, धारा- 420 भा.द.वि.
नाम पता अभियुक्तः-
• पदमेन्द्र असवाल पुत्र मानसिंह, नावासी-मानपुर, थाना-कोटद्वार जनपद पौड़ी गढ़वाल।
यह भी पढ़ें - पौड़ी गढ़वाल : जंगल में लकड़ी लेने गई महिला पेड़ से गिरी, गंभीर रूप से घायल