उत्तर नारी डेस्क
आज के दौर में हर किसी के पास इन्टरनेट उपलब्ध है और ऑनलाइन काम करने का विकल्प भी। हर कोई व्यक्ति चाहता है कि उसे घर बैठे कुछ एक्सट्रा इनकम हो जाए; जिसके लिए वह ऑनलाइन पार्ट टाइम जॉब सर्च करता है। परन्तु ऑनलाइन जॉब करने के चक्कर में कई बार लोग साइबर क्राइम व ठगी का शिकार हो जाता हैं। ख़ास बात यह है कि ऐसी ठगी का शिकार या तो अधिकांश महिलाएं होती हैं या फिर बुजुर्ग। अब ऐसा ही एक मामला कोटद्वार से सामने आया है। जहां पदमपुर सुखरों निवासी एक युवती नौकरी पाने की खातिर शातिरों के झांसे में आ गयी और उसने लगभग 22670 रुपए की धनराशि गंवा दी। जिस पर अब पीड़ित युवती ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है।
जानकारी अनुसार, युवती ने एक वैबसाइट के माध्यम से नौकरी के लिए आवेदन किया। जिस पर युवती की ऑनलाइन नौकरी लग गयी और 5 दिन युवती ने डाटा एंट्री का कार्य किया। युवती ने बताया कि फिर कम्पनी की ओर से बोला गया कि आप डाटा एंट्री के कार्य में फ़ैल हो गयी हैं और कम्पनी पोर्टल के लिए आपने जो कार्य किया है उसका हर्जाना भरें वरना आप पर कम्पनी की तरफ से केस दर्ज किया जायेगा। जिस पर पीड़ित युवती डर गयी और ऑनलाइन शातिरों द्वारा बताए गए बैंक खाते में धनराशि भेजती रही। जब युवती द्वारा फिर से कांटेक्ट करने की कोशिश की गयी तो शातिरों द्वारा बताए गए फ़ोन नम्बर बंद आने लगे। जिस पर युवती को ठगी होने का अंदेशा हुआ। पीड़िता ने बताया कि ठग ने उन से 22670 रुपये ठग लिए है। इसके बाद युवती ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है।
आपको बता दें उत्तराखण्ड में साइबर ठगी से संबंधित मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। जिसको लेकर पौड़ी पुलिस लगातार आम जनमानस से जागरूक व सावधान रहने की अपील कर रही है।
आप साइबर ठगी का शिकार होने से खुद का बचाव ऐसे कर सकते हैं।
1- सबसे पहले तो आप अज्ञात व्यक्ति के कॉल और मेसेज से सावधान रहें।
2- अपना Password, OTP, CVV कदापि शेयर न करें।
3- अन्जान Link, Online Job ऑफर से संबंधित Link पर क्लिक न भूलकर भी न करें।
4- आपके साथ किसी भी प्रकार का साइबर फ्रॉड हुआ है तो तुरन्त हेल्पलाइन नंबर 1930 पर सम्पर्क करें।
5- खुद भी जागरुक बनें एवं अन्य को भी जागरुक करें।
यह भी पढ़ें - कोटद्वार : यू-ट्यबू पर पार्ट टाइम जॉब सर्च करना पड़ा महंगा, पढ़ें