उत्तर नारी डेस्क
महंगाई के इस दौर में घर चलाने के लिए हर कोई व्यक्ति चाहता है कि उसे कुछ एक्सट्रा इनकम हो जाए जिसके लिए वह ऑनलाइन पार्ट टाइम जॉब सर्च करता है। यही कारण है कि ऑनलाइन जॉब के चक्कर में कई लोग ठगी का शिकार बन जाते हैं। गौर करने वाली बात ये है कि अक्सर ऐसी ठगी का शिकार या तो अधिकांश महिलाएं होती हैं या फिर बुजुर्ग। अब ऐसा ही एक मामला कोटद्वार से सामने आया है। जहां लकड़ी पड़ाव निवासी एक बुजुर्ग को यू-ट्यबू पर पार्ट टाइम जॉब सर्च करना महंगा पड़ गया है।
जानकरी अनुसार, 74 वर्षीय वीरेंद्र कुमार ने बताया कि उसने 17 जनवरी को घर बैठे पार्ट टाइम जॉब के लिए यू-ट्यूब पर सर्च किया। जहां उनके मोबाइल पर एक ब्रांडेड कंपनी की पेन की पैकिंग का पार्टटाइम जॉब के ऑफर का विज्ञापन आया। विज्ञापन में 620 रुपये में पार्ट टाइम जॉब का ऑफर दिया गया था साथ ही आर्डर आने पर 600 रुपये भी वापस करने की स्कीम थी। जिसके बाद उन्होंने विज्ञापन में दिए मोबाइल नंबर पर संपर्क किया तो कंपनी का कर्मचारी बनकर ठग ने पहले उनसे 620 रुपये अपने खाते में जमा कराए। उसके बाद उसने लेबर चार्ज के नाम पर 1550 रुपये भी वसूल लिए। इसके बाद भी ठग सामान के नाम पर और रुपये की डिमांड करने लगा। उन्होंने बताया कि ठग ने उन से 2200 रुपये ठग लिए है। उसकी बढ़ती डिमांड को देखते हुए वे सचेत हो गए। इसके बाद उन्होंने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है।
आइये जानते हैं साइबर ठग online work from home jobs या (Part Time Job) का ऐड/ऑफर देकर ऐसे देते है ठगी को अंजाम
1- गूगल एड्स में आज आपको सैंकड़ों website मिल जाएँगी जो online work from home jobs या (Part Time Job) देने का वादा करती है और घर बैठ पैसे कमाने को बहुत आसान तरीका बताती है, उनके हिसाब से अगर आप दिन में 2 – 5 घंटे भी काम कर लेते है यानि कि अपने part time में, तो आप बहुत आसानी से 10,000 -80,000 तक कमा सकते हैं। आपको बता दें ये इतना आसान नहीं होता है।
2- आपने बहुत सारी classified websites या फिर गूगल, यूट्यूब पर work from home jobs और Part Time Jobs के ad देखे होंगे। जब आप ऐसे ad पर response/click करते हैं तो आपको mail आता है। जिसमे उनके various plans की details होगी। इनमे वो आपसे जितना ज्यादा registration charge जमा कराएँगे, उतनी ही ज्यादा आपकी income दिखाई जाएगी।
3- अब next step होगा अपना plan select कर लें और फिर दिए हुए नंबर पर बात करें। अब वो आपसे इस तरह से बात करेगा जैसे कि आप किसी बहुत अच्छी company के professional से बात कर रहे हो। 2 -3 बार बात करने के बाद आपको ऐसा लगने लगेगा की आप ने सही जगह apply किया है और ये लोग fraud नहीं है।
4- अब आपसे वो registration charge जमा करा देंगे, registration form भर देंगे, अपने documents भी जमा करा देंगे तो within 24 hrs आपको काम भी दे दिया जायेगा। ये काम आपको ये कहकर दिया जायेगा कि ये आपका training period है इसलिए आपको सिर्फ हमारी ही company के ad post करने हैं।
5- अब हम दिन – रात लगकर अपना टारगेट पूरा करते हैं और 15 दिन बाद अपनी report submit कर देते हैं । जैसे ही हमने report submit कर दी अब उनका हमसे लेना देना खत्म और हमारी परेशानिया शुरू। अब वो हमसे registration charge 10000 रुपये ले चुका है हमसे अपनी fraud company के 1500 ad करवा चुका है। अब ना तो वो call receive करेगा ना किसी भी mail का कोई reply करेगा। अगर हम किसी दुसरे नंबर से call करके जैसे ही अपने पैसों की बात करेंगे तो call तुरंत disconnect कर देगा।
6- जरा सोचिये अब आप तो इस fraud का शिकार हो ही चुके हैं और 1500 ad इस fraud company के post कर दिए हैं उनसे कितने लोग और फंसेंगे। और ये लोग अनजाने में ही कितने और लोगो को इस fraud company के चक्कर में फंसा देंगे और इस तरह ये fraud companies घर बैठे -बैठे ही हमीं से लोगो को बेवकूफ बनवा के लाखों रूपए कमाते है।
आपको बता दें उत्तराखण्ड में साइबर ठगी से संबंधित मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। जिसको लेकर पौड़ी पुलिस भी लगातार आम जनमानस को जागरूक व सावधान रहने की अपील कर रही है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी की आम जनमानस से अपीलः-
➡️अज्ञात व्यक्ति के कॉल और मेसेज से सावधान रहें।
➡️अपना Password, OTP, CVV कदापि शेयर न करें
➡️अन्जान Link, Online Job ऑफर से संबंधित Link पर क्लिक न भूलकर भी न करें।
➡️आपके साथ किसी भी प्रकार का साइबर फ्रॉड हुआ है तो तुरन्त हेल्पलाइन नंबर 1930 पर सम्पर्क करें।
➡️जागरुक बनें एवं अन्य को भी जागरुक करें।
यह भी पढ़ें - कोटद्वार : MLA ऋतु खंडूरी भूषण ने विकास से संबंधित विभिन्न स्थलों का किया संयुक्त निरीक्षण