Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : टीचर ने छात्रा को बेरहमी से पीटा

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड के पौड़ी गढ़वाल जिले के यमकेश्वर विधानसभा क्षेत्र के पौखाल क्षेत्र में स्थित श्री गुरु राम राय इंटर मीडिएट कॉलेज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में एक अध्यापिका छात्रा की क्रूरता से पिटाई करती नजर आ रही है। छात्रा का कसूर सिर्फ इतना था कि वह विद्यालय में पानी की किल्लत होने की वजह से छात्रा बर्तन साफ नहीं कर पायी। फिलहाल मामले में अपर जिला शिक्षा अधिकारी ने ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को जांच के आदेश दिए हैं। 

जानकारी के अनुसार, बीते दिनों श्रीगुरु राम राय इंटर कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना का शिविर चलाया जा रहा था। इसमें 10वीं में अध्यनरत छात्रा को भोजन करने के बाद बर्तन स्वच्छ बनाने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। लेकिन, उस दिन विद्यालय में पानी की किल्लत होने के कारण छात्रा बर्तन साफ नहीं कर पायी। जब इस बात की जानकारी अध्यापिका को लगी तो वह आग बबूला हो गई और छात्र को बेहरमी से पीटा। यहीं नहीं छात्रा अपनी दलील भी देती है कि पानी नहीं आ रहा है, लेकिन अध्यापिका इतनी हैवान बन गई कि छात्रा का मुंह तक नोचते दिया। अध्यापिका की इस हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। अध्यापिका द्वारा छात्रा से मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अपर जिला शिक्षा अधिकारी रामेन्द्र कुशवाहा ने संज्ञान लेते हुए ब्लॉक शिक्षा अधिकारी दुगड्डा को जांच की जिम्मेदारी दे दी है। बताया जा रहा है कि छात्रा के साथ मारपीट का मामला 4 दिन पूर्व का है। 

यह भी पढ़ें - किच्छा पुलिस के रवैये से नाखुश नगर पालिका के सफाई कर्मियों ने दी हड़ताल की चेतावनी


Comments