Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : सेना की परीक्षा में सफल नहीं होने पर युवक ने की आत्महत्या

उत्तर नारी डेस्क 

हादसे भी तकलीफ देते हैं मगर आत्महत्याएं बुरी तरह से झकझोर कर रख देती हैं। कोई खुद अपनी जिंदगी खत्म कर लेता है तो दुख होता है। अब उत्तराखण्ड में भी आये दिन खुदकुशी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इसी क्रम में अब ख़बर पौड़ी गढ़वाल के कोटद्वार से सामने आ रही है। जहां एक 23 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर ली है। ये दुःखद घटना सनेह क्षेत्र के कुंभीचौड़ की है। 

बता दें, कोतवाल विजय सिंह ने बताया कि रावत कॉलोनी कुंभीचौड़ निवासी 23 वर्षीय पुनीत रावत पुत्र भगवान सिंह रावत कुछ दिन पूर्व वृंदावन यूपी में सेना की नर्सिंग असिस्टेंट की भर्ती में गया था, लेकिन उसे सफलता नहीं मिल पाई। जिससे हताश होकर युवक ने शनिवार शाम को फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया। पूछताछ में परिजनों ने बताया कि शनिवार शाम करीब पांच बजे पुनीत अपने कमरे में था। 5:30 बजे उसके पिता कुछ काम से उसके कमरे में गए तो पुनीत पंखे से लटका मिला। ये दृश्य देखकर उसके पिता के पैरों तले जमीन खिसक गई। जिसके बाद उन्होंने आनन फानन में पड़ोसियों की मदद से उसे नीचे उतारा और बेस अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

यह भी पढ़ें - झोलाछाप डॉक्टर के गलत इलाज से हुई किशोरी की मौत


Comments