Uttarnari header

uttarnari

ब्लाइंड मर्डर मिस्ट्री का मुख्य हत्यारोपी गिरफ्तार

उत्तर नारी डेस्क 


जिला मजिस्ट्रेट जनपद अल्मोड़ा के आदेशानुसार राजस्व पुलिस उदयपुर तहसील स्याल्दे मे घटित अजिबुर्रहमान हत्या से सम्बन्धित अभियोग की विवेचना दिनांक 10.12.2022 को अल्मोड़ा पुलिस को हस्तांतरित हुई।

अल्मोड़ा पुलिस की कार्यवाही-

 एसएसपी अल्मोड़ा प्रदीप राय ने हत्या के इस जघन्य अपराध को तत्काल गंभीरता से लेते हुए थानाध्यक्ष सल्ट अजेन्द्र प्रसाद को विवेचक नियुक्त कर सीओ रानीखेत टी0आर0वर्मा,विवेचक,एसओजी प्रभारी सुनील धानिक व एएनटीएफ प्रभारी सौरभ भारती को शीघ्र अभियोग का सफल अनावरण कर हत्यारोपियों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया।

दो अभियुक्त प्रकाश में आए,जिसमें से अभियुक्त सुनील सिंह बिष्ट को दिनांक- 13-12-2022 को गिरफ्तार कर उसकी निशादेही पर मृतक की मो0सा0 UP21U-5017 को खालीगाँव के एक गधेरे में बने कलमठ से बरामद करते हुए अभियुक्त  को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया था।

ब्लाईंड मर्डर मिस्ट्री के मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी-

घटना का मुख्य आरोपी विरेन्द्र कुमार  घटना को अंजाम देने के बाद से ही लगातार फरार चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी हेतु एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा 15 हजार रुपये का ईनाम घोषित कर सीओ रानीखेत को टीम गठित करने हेतु निर्देशित किया गया था।

सीओ रानीखेत तिलक राम वर्मा द्वारा विवेचक/थानाध्यक्ष अजेन्द्र प्रसाद के नेतृत्व में एसओजी/एएनटीएफ की संयुक्त टीम गठित कर अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। गठित पुलिस टीम द्वारा फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु लगातार संभावित  स्थानों पर दबिश दी जा रही थी परन्तु आरोपी गिरफ्तारी से बचने हेतु बार-बार ठिकाने बदल रहा था। 

पुलिस/एसओजी/एएनटीएफ टीम द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु ठोस सुरागरसी-पतारसी से जानकारी जुटाकर साईबर सेल की सहायता से अथक प्रयासों के बाद दिनांक-  03.01.2023 को अभियुक्त विरेन्द्र कुमार, उम्र- 26 वर्ष पुत्र भगत राम निवासी ग्राम जड़पानी, तह० स्याल्दे, जनपद अल्मोड़ा को मोहान के पास से गिरफ्तार कर उसकी निशादेही पर हत्या में प्रयुक्त धारदार हथियार फरसा व मृतक के कपड़े बरामद करते हुए पंजीकृत अभियोग में आवश्यक कार्यवाही की गयी। 


Comments