Uttarnari header

uttarnari

पटवारी परीक्षा का पेपर लीक होने की आशंका, जांच में जुटी STF

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड में रविवार 8 जनवरी को आयोजित हुई पटवारी भर्ती परीक्षा को लेकर एक बड़ी ख़बर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि पटवारी परीक्षा का पेपर लीक हो गया है। जिससे परीक्षार्थियों समेत प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। एक शिकायत पर एसटीएफ ने जांच शुरू कर दी है। मामले में लक्सर से तीन लोगों को एसटीएफ द्वारा ले जाने की ख़बर सामने आई है। वहीं, इस मामले में लोक सेवा आयोग उत्तराखण्ड के सभी बड़े जिम्मेदारों ने चुप्पी साध रखी है।

बता दें, इस मामले की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन एसटीएफ के सूत्रों ने ख़बर की पुष्टि की है। जानकारी के अनुसार, पेपर परीक्षा से एक दिन पहले हल कराया गया था। कई अभ्यर्थियों को पेपर मुहैया कराया गया था। बता दें, कि इस बार उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने परीक्षा कराई थी। 

यह भी पढ़ें - अस्तित्व डोभाल ने बढ़ाया देवभूमि का मान, राष्ट्रीय आइस स्केटिंग चैंपियनशिप में जीता गोल्ड


Comments