उत्तर नारी डेस्क
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद पौड़ी गढ़वाल श्वेता चौबे ने उक्त चोरी की घटना को गम्भीरता से लेते हुये प्रभारी निरीक्षक श्रीनगर के नेतृत्व में टीम गठित कर अभियोग का सफल निस्तारण कर अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु आदेशित किया गया। जिसके क्रम में शेखर चन्द्र सुयाल अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार के निर्देशन, श्याम दत्त नौटियाल क्षेत्राधिकारी श्रीनगर के पर्यवेक्षण, हरिओम राज चौहान प्रभारी निरीक्षक श्रीनगर के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा अथक प्रयास एवं ठोस सुरागरसी-पतारसी कर सर्विलान्स की मदद से घटना के 08 घण्टे के अन्दर ही दिनाँक 15.01.2023 को उपरोक्त घटना में संलिप्त अभियुक्त मोहम्मद आरिफ को मय चोरी किये गये शत-प्रतिशत सामान के साथ एन.आई.टी. श्रीनगर के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। अभियुक्त के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
चूँकि मामला गढ़वाल यूनिवर्सिटी परिसर का था तो यूनिवर्सिटी स्टॉफ द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के प्रभावी निर्देशन में पौड़ी पुलिस की कुशल कार्यप्रणाली की जमकर तारीफ की जा रही है।
गिरफ्तारशुदा अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि पूर्व में उसके द्वारा ग्लास हाउस श्रीनगर के पास रात्रि में घर में घुसकर ज्वैलरी आदि की चोरी की गयी थी। साथ ही बताया कि वह घरों में रंगाई-पुताई का कार्य करता है एवं रंगाई पुताई के दौरान घरों की रेकी कर बन्द मकानों में घुसकर अलमारी एवं संदूकों का ताला तोड़कर ज्वैलरी आदि चुराता था।
अभियुक्त का नाम पताः-
• मोहम्मद आरिफ (उम्र-25 वर्ष) पुत्र मुर्सलिन, निवासी ग्राम-गदेवडा, देहरादून रोड़, छुटमलपुर जनपद सहारनपुर उ0प्र0।
पंजीकृत अभियोगः-
• मु0अ0सं0-05/2023, धारा- 454/380 भा.द.वि.
आपराधिक इतिहासः-
• मु0अ0सं0- 76/2022 धारा 457/380 भा.द.वि. कोतवाली श्रीनगर
बरामद मालः-
1. एक मंगलसूत्र पीली धातु (सोने) का
2. एक नेकलेस पीली धातु (सोने) का
3. दो जोड़े कुल 04 कान की बाली पीली धातु (सोने) के
4. दो चेन पीली धातु (सोने) के
5. एक डॉयमण्ड रिंग पुरुष पीली धातु (सोने की)
6. एक अंगूठी महिला पीली धातु (सोने की ) नग लगे हुए
7. दो माँग टीका पीली धातु (सोने के)
8. दो डॉयमण्ड जड़े कान के टोप्स पीली धातु (सोने) के
9. एक जोड़ी कान के टोप्स पीली धातु (सोने) के
10. एक पैण्डेण्ट पीली धातु (सोने) का
11. एक कड़ा सफेद धातु (चाँदी) का
12. दो जोड़ी पैर की पाजेब सफेद धातु (चाँदी) की
(कुल कीमत करीब रू0 4,50,000/-)
यह भी पढ़ें - शराब तस्कर पर पुलिस ने कसा शिकंजा, गुण्डा एक्ट के तहत कार्यवाही