Uttarnari header

uttarnari

पौड़ी गढ़वाल : बाइक समेत खाई में गिरे दो युवक

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे है। सुबह, दोपहर, शाम हो या रात, हर वक्त कोई न कोई बुरी खबर सुनने को मिल ही जाती है। ताज़ा मामला पौड़ी गढ़वाल जिले से सामने आया है। यहां, बीते दिन देर शाम को पौड़ीखाल के निकट दो बाइक सवार बाइक समेत गहरी खाई में जा गिरे। वहीं, मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को रेस्क्यू कर घायलों को श्रीनगर बेस अस्पताल पहुंचाया। 

जानकारी के अनुसार, दोनों बाइक सवार अपने घर जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में ये हादसा घटित हो गया। पहले दोनों घायलों को सीएचसी हिंडोलाखाल में भर्ती करवाया गया, जहां से इन्हें हायर सेंटर श्रीनगर रेफर कर दिया गया। वहीं, पुलिस ने बताया घायलों की पहचान अमरजीत निवासी ग्राम टपोली तहसील देवप्रयाग और अभिषेक निवासी टपोली के रूप में हुई है। पुलिस दुर्घटना की जांच कर रही है। 

यह भी पढ़ें - कब मिलती है सफलता और कब मिलता है अपयश? इसे पढ़कर जान सकते हैं आप


Comments