उत्तर नारी डेस्क
दिनाँक 27.01.2023 को स्थानीय निवासी लक्ष्मणझूला ने राजस्व पुलिस चौकी उदयपुर वल्ला- 04 पर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी कि उनकी नाबालिग पुत्री नौकरी की तलाश में घर से बिना बताये कहीं चली गयी है। प्रथम सूचना रिपोर्ट के आधार पर राजस्व पुलिस चौकी उदयपुर वल्ला-04 में मु0अ0सं0-01/2023, धारा-366 भादवि बनाम प्रमोद पंजीकृत किया गया। घटना की गम्भीरता को देखते हुये उक्त अभियोग राजस्व पुलिस से रेगुलर पुलिस में स्थानान्तरित हुआ। महिला सुरक्षा के प्रति सचेत पौड़ी पुलिस द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया श्वेता चौबे के दिशा-निर्देशों के अनुरूप त्वरित कार्यवाही करते हुये प्रभारी निरीक्षक लक्ष्ममझूला विनोद सिंह गुँसाई के नेतृत्व में टीम गठित की गयी। गठित टीम द्वारा तत्काल अथक प्रयास एवं ठोस सुरागरसी-पतारसी कर सर्विलान्स की मदद से 24 घण्टे के अल्प समय के भीतर गुमशुदा को उनके किसी रिश्तेदार के घर आगराखाल टिहरी गढ़वाल से सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया गया।
यह भी पढ़ें- पौड़ी गढ़वाल : 32 लाख के गबन का आरोपी PWD का फरार कनिष्ठ सहायक गिरफ्तार