Uttarnari header

uttarnari

PM मोदी ने की जोशीमठ के संदर्भ में CM धामी से फोन पर वार्ता, हर संभव सहायता का दिया आश्वासन

उत्तर नारी डेस्क 



चमोली जिले के जोशीमठ में हो रहे भू-धंसाव से लोगों के घरों में दरारें बढ़ती जा रही हैं। लगातार हो रहे भू-धंसाव से स्थिति बिगड़ रही है। वहीं, भू-धंसाव ने क्षेत्र के सभी वार्डों को चपेट में ले लिया है। घरों के साथ-साथ सड़कों में भी दरारें दिख रही हैं। जगह-जगह जमीन से पानी की धाराएं निकलने की घटनाएं सामने आ रही हैं।

वहीं अब इस मामले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से फोन पर वार्ता कर जोशीमठ के संदर्भ में प्रभावितों की सुरक्षा व पुनर्वास हेतु उठाए गए कदमों एवं समस्या के समाधान हेतु तात्कालिक तथा दीर्घकालिक कार्य योजना की प्रगति के विषय में जानकारी ली। बातचीत में प्रधानमंत्री ने जोशीमठ को बचाने के लिए हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।

यह भी पढ़ें - CM धामी ने मां धारी देवी एवं श्री नागराजा देव डोली शोभायात्रा 2023 के शुभारंभ कार्यक्रम में किया प्रतिभाग

Comments