Uttarnari header

uttarnari

ऋषभ पंत को देहरादून से मुंबई के अस्पताल में किया एयरलिफ्ट

उत्तर नारी डेस्क 

बीती 30 दिसंबर को रुड़की (हरिद्वार) निवासी देश के मशहूर क्रिकेटर ऋषभ पंत भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गए थे। इस भीषण हादसे के दौरान उनके माथे, पीठ और पैर पर गंभीर चोटें आयी थी। मौके पर मौजूद लोगों ने घटना के दौरान तुरंत 108 को बुलाकर ऋषभ पंत को अस्पताल पहुंचा था। जिसके बाद ऋषभ पंत की हालत में लगातार सुधार हो रहा है। लेकिन उनके शरीर के कुछ हिस्सों में अभी भी दर्द और सूजन है। जिसके लिए उन्हें पेन मैनेजमेंट थेरेपी दी जा रही है। वहीं, अब बताया जा रहा है कि क्रिकेटर ऋषभ पंत को लिगामेंट इंजरी के उपचार के लिए मुंबई ले जाया जा रहा है। जहां क्रिकेटर ऋषभ पंत को आगे के इलाज के लिए मुंबई के लीलावती अस्पताल में स्थानांतरित किया जाएगा। बताया जा रहा है कि बीसीसीआइ ने इसके लिए सहमति दे दी है।

बता दें, क्रिकेटर ऋषभ पंत को आज देहरादून से एयरलिफ्ट कर मुंबई ले लाया गया। यहां कोकिलाबेन अस्पताल में उनका आगे का इलाज होगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बयान जारी कर कहा है कि अस्पताल के स्पोर्ट्स मेडिसिन एंड ऑर्थोस्कोपी हेड डॉक्टर दिनशॉ पारदीवाला की देखरेख में पंत का ट्रीटमेंट होगा। डॉ पारदीवाला इससे पहले सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा जैसे क्रिकेटर्स का इलाज कर चुके हैं।

BCCI ने यह भी बताया है कि पंत के घुटने के लिगामेंट की सर्जरी की जाएगी। पंत की रिकवरी और इसके बाद रिहैबिलिटेशन प्रक्रिया पर बोर्ड की टीम नजर रखेगी। 

यह भी पढ़ें - CS संधु ने पर्यटन के क्षेत्र में प्रदेश में भावी सम्भावनाओं पर की विस्तृत चर्चा

Comments