उत्तर नारी डेस्क
देहरादून पुलिस अब एक क्लिक करते ही अपराधियों की पहचान आसानी से कर सकेंगी। पुलिस ने अब तक देश भर के 57 हज़ार से अधिक अपराधियों के फिंगर प्रिंट्स, फ़ोटो आदि डाटा प्रतिबिंब पोर्टल पर अपलोड कर दिया है। जिससे पुलिस को सामान्य व गंभीर दोनों तरह के अपराध के बारे में पता करने में आसानी होगी।
बता दें, क्रिमिनल प्रासिजर (आइडेंटिफिकेशन) एक्ट-2022 के तहत अब गिरफ्तार या दोषी ठहराए गए व्यक्ति का आइरिस, रेटिना स्कैन, फिजिकल और बायोलाजिकल नमूने, सिग्नेचर और हैंडराइटिंग के नमूने भी एकत्र किए जाएंगे। अपराध के बाद घटनास्थल से मिले साइंटिफिक साक्ष्यों का इस डाटाबेस से मिलान कर अपराधी की पहचान की जाएगी।
यह भी पढ़ें - CM धामी ने मां धारी देवी एवं श्री नागराजा देव डोली शोभायात्रा 2023 के शुभारंभ कार्यक्रम में किया प्रतिभाग