Uttarnari header

uttarnari

ठंड से बचने के लिए कमरे में जलाया था हीटर, बिस्तर में आग लगने से कर्मचारी की मौत

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड में ठंडा का बढ़ता प्रकोप लोगों के लिए परेशानी का सबब बन रहा है। ठंड से बचने के लिए लोग आग का सहारा ले रहे हैं। यही आग उत्तराखण्ड के अल्मोड़ा में स्थित विवेकानंद कृषि अनुसंधान संस्थान के कर्मचारी के लिए मौत की वजह बन गई। 

जानकारी के अनुसार, ठंड से बचने के लिए हवालबाग स्थित विवेकानंद कृषि अनुसंधान केंद्र में तैनात एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी 54 वर्षीय गोविंद राम ने हीटर जलाया और उसके बाद सो गया था। रात नींद के दौरान हीटर से बिस्तर में आग लग गई, जिसकी चपेट में आने से कर्मचारी बुरी तरह से झुलस गया और उसकी दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, बुधवार को कर्मचारी जब दोपहर बाद भी ड्यूटी पर नहीं पहुंचा तो साथी उनके आवास पर गए। घंटों बाद भी जब दरवाजा नहीं खुला तो अनहोनी का अंदेशा जताते हुए साथियों ने दरवाजा तोड़ दिया। जब उन्होंने कमरे के अंदर जाके देखा तो गोविंद अपने बिस्तर पर झुलसे पड़े थे। जिसके बाद साथी उन्हें जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 

यह भी पढ़ें - पौड़ी गढ़वाल : कल पटवारी-लेखपाल भर्ती परीक्षा 40 केंद्रों में होगी


Comments