Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड में शूट हुई "द कश्मीर फाइल्स" ऑस्कर्स के लिए हुई शॉर्टलिस्ट

उत्तर नारी डेस्क 



कश्मीरी पंडितों के पलायन पर आधारित 'द कश्मीर फाइल्स' ऑस्कर को लेकर चर्चा में आ गई है, जहां डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को ऑस्कर 2023 के लिए शॉर्टलिस्ट की जा चुकी है। इसके साथ ही अनुपम खेर को इस इंटरनेशनल अवॉर्ड्स के लिए बेस्ट एक्टर कैटेगरी में शॉर्टलिस्ट भी किया गया हैं l ऐसे में ऑस्कर के लिए शॉर्टलिस्ट किए जाने के बाद अब फिल्म के लीड एक्टर अनुपम खेर का रिएक्शन भी सामने आया है। 

अनुपम खेर ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए लिखा है कि ‘एक फिल्म के रूप में ‘द कश्मीर फाइल्स’ को ऑस्कर 2023 के लिए बेस्ट फिल्म और बेस्ट एक्टर की कैटेगरी में चुने जाने पर बहुत खुशी हो रही है! शॉर्टलिस्ट के रूप में भी ये हमारे लिए बड़ी जीत है। लिस्ट में शामिल अन्य भारतीय फिल्मों को मेरी तरफ से ढे़र सारी बधाई. भारतीय सिनेमा की जय हो’ इस तरह से अनुपम खेर ‘द कश्मीर फाइल्स’ की सफलता पर खुशी जाहिर की हैl वहीं, अनुपम के अलावा ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने भी फिल्म की सक्सेस को लेकर खुशी जताई है। 

आपको बता दें इस फिल्म की 90 प्रतिशत शूटिंग मसूरी और देहरादून की खूबसूरत लोकेशन में शानदार तरीके से फिल्माया गया है। इसके साथ ही स्थानीय कलाकारों को भी इस फिल्म में अपनी प्रतिभा दिखाने का शानदार मौका मिला है। फ़िल्म में मसूरी की खूबसूरत लोकेशन तो है ही साथ ही देहरादून, चकराता के आसपास की लोकेशन भी बड़े पर्दे पर दिखी है। इस फ़िल्म की शूटिंग उत्तराखण्ड में होंने से यहां के 100 से ज्यादा स्थानीय कलाकारों को भी काम करने का मौका मिला, जो कश्मीरी रोल में शानदार अभिनय करते नज़र आ रहे हैं। 

यह भी पढ़ें - जोशीमठ आपदा को लेकर उत्तराखण्ड सरकार ने किया मुआवजे का ऐलान, 1.50 लाख रु. मिलेगी अंतरिम साहयता

Comments