Uttarnari header

uttarnari

जंगल की ओर गई थी महिला, हाथी ने कुचला, हुई मौत

उत्तर नारी डेस्क


उत्तराखण्ड में जंगली जानवरों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। आए दिन जंगली जानवर किसी न किसी पर हमला कर रहे हैं, उनके द्वारा किए जा रहे हमलों में मौत भी हो रही है। अब ताजा मामला हरिद्वार से सामने आ रहा है। जहां हाथी ने मानसिक रूप से कमजोर एक महिला को कुचलकर मौत के घाट उतार दिया है। जानकारी अनुसार, सरोज देवी (55) पत्नी वीरेंद्र सिंह निवासी पूरनपुर की पिछले काफी समय से दिमागी हालत ठीक नहीं चल रही थी। इसी क्रम में शनिवार सुबह सरोज वन विभाग की हरनौल चेक पोस्ट के पास से जंगल की तरफ चली गई। जहां हाथी ने उन पर हमला कर दिया और महिला को कुचलकर मौत के घाट उतार दिया। 

बताया जा रहा है कि जब कुछ लोग जंगल की तरफ गए तो घटना का पता चला। जिसकी जानकारी वन विभाग के अधिकारियों दी गयी। जिसकी सूचना पर वन विभाग और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे। फ़िलहाल पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया है। इसके साथ ही घटना की जानकारी महिला के परिजनों को दे दी है।

यह भी पढ़ें - केंद्रीय रक्षा मंत्री एवं मुख्यमंत्री ने ‘सॉल ऑफ स्टील’ अल्पाइन चैलेंज का विधिवत शुभारंभ किया

Comments