उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे है। सुबह, दोपहर, शाम हो या रात, हर वक्त कोई न कोई बुरी खबर सुनने को मिल ही जाती है। ताज़ा मामला हरिद्वार जिले से सामने आया है। जहां, आज शनिवार दोपहर को चंडी घाट पुल पर उत्तर प्रदेश की रोडवेज बस ने दो साइकिल सवारों को कुचल दिया। बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश की रोडवेज बस श्यामपुर की तरफ से तेज रफ्तार में आ रही थी। इस हादसे में एक साइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे की हालत गंभीर है। वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने बस चालक को हिरासत में लेकर बस चौकी में खड़ी कर दी है।
जानकारी के अनुसार, ये हादसा आज दोपहर करीब 1:30 बजे घटित हुआ। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि साइकिल सवार एक युवक बस के अगले पहिए की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, सड़क हादसे की सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंचे रोड़ी बेलवाला चौकी इंचार्ज प्रवीण रावत ने 108 की मदद से घायल को जिला चिकित्सालय पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे प्राथमिक उपचार देकर तत्काल हायर सेंटर रेफर कर दिया। वहीं, रोड़ी बेलवाला चौकी इंचार्ज के अनुसार, अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है।
यह भी पढ़ें - कोटद्वार : गोल्डी और भड्डू गैंग का फरार आरोपी गिरफ्तार