उत्तर नारी डेस्क
मंगलवार को देवभूमि उत्तराखण्ड सफाई कर्मचारी संघ ने एसडीएम को ज्ञापन देकर आरोप लगाया कि बीती छह तारीख सांय सफाई कर्मी राजेश पुत्र महबूब, जोनसन पुत्र सैमसन व वाहन चालक कालीचरन वार्ड चार में नहर रोड पर अलाव लगाने गये थे। तभी वहां के दो युवकों ने कर्मचारियों से अभद्रता कर गाली गलौच की। राजेश के समझाने पर आरोपियों ने सफाई कर्मियों के साथ हाथापाई करते हुए वाहन से जबरन लकड़ी व भूसी उतार ली। इस घटना में राजेश के चोट लगी और आरोपियों ने उसकी जेब से 1720 रुपये भी छीन लिये। इस पर पीड़ित पक्ष ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
आरोप है कि चार दिन बीत जाने के बावजूद पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की। देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ ने चेतावनी दी है यदि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं तो सभी कर्मचारी बुधवार से शहर की सफाई व्यवस्था बंद कर धरने पर बैठ जायेंगे। यहां दीपक, मीना, राजेश, राहुल कुमार, सुंदरलाल, टोनी, नरेश, रवि, कैलाश, शकुतंला, मुकेश, कालीचरन आदि थे।
यह भी पढ़ें - CM धामी ने की गन्ना विभाग की समीक्षा, कहा- चीनी मिलों की आय बढ़ाने की दिशा में किये जाएं प्रयास