उत्तर नारी डेस्क
देवभूमि उत्तराखण्ड की वादियों की बात ही कुछ अलग है। यही वजह है कि देवभूमि की विहंगम और खूबसूरत वादियां में कभी कोई अभिनेता या अभिनेत्री फिल्म की शूटिंग के लिए आते हैं तो कभी वो छुट्टियां बिताने आते हैं। दरअसल, सिनेमा जगत में काम करने वाले हमेशा ऐसी जगहों की तलाश करते रहते हैं, जहां वे प्रकृति से जुड़ सकें और शांत-सुरम्य वादियों के अनुभवों को पर्दे पर उतार सकें। इसी कड़ी में अब सरोवर नगरी नैनीताल में एक और फिल्म की शूटिंग होने जा रही है। जिसके लिए बॉलीवुड के मशहूर कॉमेडियन राजपाल यादव नैनीताल पहुंच गए हैं। उनके साथ अभिनेता हेमंत पांडे भी है। बताया गया है कि राजपाल यादव नैनीताल के होटल बलरामपुर हाउस में ठहरे हैं।
जानकारी के अनुसार, बॉलीवुड के मशहूर कॉमेडियन राजपाल यादव इन दिनों अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए नैनीताल की हसीन वादियों में आए हुए हैं। राजपाल यादव बीते शनिवार को यहां पहुंचे थे। जिसके बाद से वे नैनीताल के होटल बलरामपुर हाउस में रुके हुए हैं। वहीं, रविवार सुबह को वह सातताल गए थे। सातताल में ही उनकी नई फिल्म का फिल्मांकन हो रहा है। राजपाल पहली बार नैनीताल नहीं आए हैं। इससे पहले साल 2021 मार्च में वह मां नयना देवी के दर्शन के लिए नैनीताल पहुंचे थे।
यह भी पढ़ें - चाय को लेकर पति-पत्नी में हुआ विवाद, पुलिस की हुई एंट्री