Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : गणतंत्र दिवस पर निकली देवभूमि की मानसखण्ड झाँकी को मिला प्रथम स्थान

उत्तर नारी डेस्क


गणतंत्र दिवस परेड में कर्तव्य पथ पर प्रदर्शित उत्तराखण्ड की झांकी "मानसखंड" को देश में प्रथम स्थान मिला है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस उपलब्धि पर प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि हम सबके लिए गौरवशाली पल है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने हमेशा अपनी सांस्कृतिक विरासत पर गर्व करने की बात कही है। मानसखंड मंदिर माला मिशन योजना भी इसी दिशा में महत्वपूर्ण पहल है। “मानसखण्ड” मंदिर माला मिशन के तहत चार धाम की तर्ज पर कुमाऊँ क्षेत्र के पौराणिक मंदिरों को भी विकसित किया जा रहा है।

बता दें, कि उत्तराखण्ड की झांकी में कार्बेट नेशनल पार्क में विचरण करते हुए बारहसिंघा, घुरल, हिरन के अलावा अल्मोड़ा का जागेश्वर मंदिर दिखाया गया था। इसके साथ ही झांकी के मंदिर को ऐपण की बेलों से सजाया गया था और झांकी में कुमाऊं के पारंपरिक छोलिया नृत्य और बेडू पाको की धुन भी शामिल हुए इस दौरान सूचना विभाग के निदेशक केएस चौहान के नेतृत्व में उत्तराखण्ड से 18 कलाकार झांकी में शामिल हुए थे.

यह भी पढ़ें - बिना लाइसेंस/अवैध रूप से दुकान में शराब रखने व पिलाने पर 1 व्यक्ति गिरफ्तार


Comments