उत्तर नारी डेस्क
दिनांक 02/01/2023 को वादिनी निवासी थाना पोखरी द्वारा अपनी नाबालिग पुत्री को एक व्यक्ति द्वारा बहला फुसलाकर ले जाने के सम्बन्ध में एक प्रार्थना पत्र थाना पोखरी में दिया गया। प्रार्थना पत्र का गंभीरता से संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक चमोली प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा तत्काल थाना पोखरी पर अभियोग पंजीकृत कर युवती की तलाश हेतु पुलिस टीम गठित करने के निर्देश दिए गए। महोदय के आदेश के अनुपालन में थाना पोखरी पर मुकदमा अपराध संख्या 01/2023 धारा 363,504 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया।
गठित पुलिस टीम द्वारा पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन नताशा सिंह महोदया के पर्यवेक्षण में सीसीटीवी कैमरों की मदद व कुशल सुरागरसी पतारसी कर थाना पोखरी पर अभियोग पंजीकृत होने के मात्र 02 घंटे के भीतर ही नाबालिग अपहृता को पोखरी बाजार से सकुशल बरामद कर लिया गया। साथ ही अभियुक्त को नाबालिग द्वारा घर से लाए हुए सोने के गुलाबन्द जिसे वह पोखरी बाजार में ही बेचने का प्रयास कर रहा था के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त को आवश्यक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्त-
भात सिंह रावत पुत्र हर्षवर्धन सिंह रावत, निवासी-ग्राम-भिकोना, थाना-पोखरी, जिला-चमोली उम्र-27 वर्ष
पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या - 01/2023, धारा- 363,504 भा0द0वि0
यह भी पढ़ें - CM धामी ने स्टेट क्रेडिट सेमिनार में किया प्रतिभाग