उत्तर नारी डेस्क
हरिद्वार जिले के रुड़की मेन बाजार में पंचायती धर्मशाला के पास पटाखा गोदाम में भीषण आग लग गई। जिसकी चपेट में आकर तीन कर्मचारियों की जिंदा जलकर मौत हो गई। जबकि दो लोग गंभीर रूप से झुलसे हैं। सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने भारी मशक्कत के बाद गोदाम में फंसे लोगों को बाहर निकाला, जिनमें से तीन की झुलसने से मौत हो गई है। वहीं, इस हादसे से यहां बाजार में अफरा-तफरी मच गई। तेज धमाकों के साथ गोदाम में आग लगी तो आसपास के मोहल्ले में भी भगदड़ मच गई।
जानकारी के अनुसार, ये घटना आज सोमवार सुबह करीब 11:30 बजे की है। घटना के दौरान दुकान पर कुछ ग्राहक भी मौजूद थे और बेसमेंट में पांच मजदूर पटाखे बनाने का काम कर रहे थे। तभी चरखी की चिंगारी से गोदाम के अंदर रखे पटाखों ने आग पकड़ ली और देखते ही देखते आग विकराल हो गई। तेज धमाकों के साथ गोदाम में आग लगी तो आसपास के मोहल्ले में भी भगदड़ मच गई। वहीं, पुलिस ने झुलसे दो युवकों नीरज (24 वर्ष) और सूरज (25 वर्ष) को सिविल अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। जहां से दोनों को देहरादून रेफर कर दिया गया है। दोनों घायलोंं का कोरोनेशन में इलाज चल रहा है। नीरज 10 प्रतिशत जला हैं। वह शॉक में हैं, आग की वजह से घबराह3ट हैं। सूरज 30 प्रतिशत जला हैं। वरिष्ठ रिक्नस्ट्रक्टिव एवम् बर्न सर्जन डा कुश ऐरन की टीम ने उपचार शुरू कर दिया हैं।
मृतकों के नाम:
-अदनान पुत्र समीर अहमद, निवासी मच्ची मौहल्ला, उम्र 15 साल
-अरमान पुत्र शफीक अहमद, निवासी इमली रोड, उम्र 16 साल
-अज्ञात
घायलों के नाम:
-सूरज पुत्र राजकुमार, निवासी रामनगर, उम्र 23 साल
-नीरज, निवासी ढंडेरा, उम्र 22 साल
यह भी पढ़ें - क्या होता है साइक्लोनिक सर्कुलेशन